सुपौल, अगस्त 26 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राजस्व महाअभियान के तहत कर्मी रैयतों के घर घर जाकर जमाबंदी पंजी व प्रपत्र वितरण किया जा रहा है। वहीं बुधवार से पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि जमाबंदी त्रुटि सुधार, ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ाने, नामांतरण व बंटबारा को लेकर 27 अगस्त से विशेष शिविर लगेगा। यह शिविर प्रत्येक पंचायतों में दो बार लगेगी। प्रथम शिविर 27 अगस्त से 11 सितंबर तक लगेगा। जबकि दूसरा शिविर 12 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा। सीओ ने बताया कि कुर्साकांटा पंचायत भवन में प्रथम शिविर 27 अगस्त को व दूसरा शिविर 13 सितंबर को, सिकटिया के पंचायत भवन बटराहा में पहला शिविर 28 अगस्त व दूसरा शिविर 19 सितंबर, हरिरा के सामुदायिक भवन गोसनगर में पहला शिविर 29 अगस्त को व दूसरा शिविर 19 सितंबर को, जागीर परासी के ...