भागलपुर, अक्टूबर 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकार पटना की ओर से आयोजित जिलास्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को कबड्डी खेल के फाइनल मुकाबले में अंडर 14 बालिका वर्ग में कुर्साकांटा प्रखंड के यूएचएस कमलदाहा के छात्राओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जिला चैंपियन बना। यूएचएस कमलदाहा ने गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय आरएस को फाइनल मुकाबले में पराजित किया है। फाइनल से पूर्व तीन अलग अलग स्कूल के बालिका वर्ग का पराजित किया था। विजेता टीम को कला सांस्कृतिक सह जिला खेल पदाधिकारी कुमार सन्याल ने ट्रॉफी प्रदान किया। ट्रॉफी मिलते ही बालिकाओं में काफी उत्साह देखा गया। यूएचएस कमलदाहा टीम के कप्तान चंदूला कुमारी ने बताया कि उनलोगों को प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी तो और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। वहीं...