भागलपुर, सितम्बर 14 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र इनारा चौक के पास दरवाजे पर बाइक खड़ी कर आनंद मेला देखने गए एक व्यक्ति की बाइक चोरी का मामला सामने आया है। बाइक मालिक भटनियां गांव निवासी दिलीप यादव ने पलासी थाना में मामला दर्ज कराया है। घटना बीते 07 सितम्बर की शाम की है। विलंब से थाना में सूचना का कारण खोजबीन बताया है। बताया कि सात सितम्बर की शाम वे अपनी बाइक से इनारा चौक स्थित एक जान पहचान वाले व्यक्ति के दरवाजे पर खड़ी कर आनंद मेला देखने गया था। करीब आधा घंटे के बाद वापस आया, तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...