अहमदाबाद, अक्टूबर 24 -- दक्षिण अंडमान सागर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ ही बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्वी हिस्से पर निम्न दबाव का एक नया क्षेत्र बन गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और मजबूत होने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्व मध्य अरब सागर पर भी कम दबाव का क्षेत्र देखा जा रहा है। इन वेदर सिस्टम का असर गुजरात पर भी देखा जाएगा। गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के वडोदरा, छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, बोटाद और दीव में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर ...