आगरा, अक्टूबर 3 -- गुरुद्वारा गुरु का ताल में चल रहे तीन दिवसीय गुरमत समागम का समापन हुआ। समागम के दौरान अमृत संचार कराया गया। गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया अमृत संचार में 150 महिला, पुरुष व बच्चों ने अमृत पान कर खालसा रूप धारण किया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आए पंज प्यारों ने सभी को सिख मर्यादा के तहत अमृत पान कराया। पंजप्यारों ने सभी को ककार धारण कराए। खंडे बाटे से तैयार किया गया अमृत ग्रहण कराया। अमृत पान करने के बाद सभी पंक्तिबद्ध होकर गुरुद्वारा मंजी साहब से दरबार साहिब में चल रहे समागम में पहुंचे और माथा टेका। यहां मौजूद सभी संतों ने अमृत पान कर खालसा स्वरूप में सजे सभी सिखों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। संगत ने सभी का स्वागत किया। जत्थेदार बाबा रजिंदर सिंह ने बताया अंतिम दिन...