रांची, जून 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के समीप हुंडरू गांव में रविवार को आसपास के ग्रामीणों की सभा हुई। इसमें विकास के लिए किसी भी निर्माण कार्य में सेना के हस्तक्षेप और ग्रामीणों की भूमि पर उनके दावे जैसे अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई। इस मामले में ग्रामीणों ने अरगोड़ा अंचल कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सेना यहां के गांव की जमीन पर मापी कर उसे अपना जमीन बता रही है। मापी के दौरान सीओ या उसके प्रतिनिधि भी होते हैं। उन जमीनों पर ग्रामीणों का पीढ़ियों से मालिकाना हक है। उनके पास कागजात भी हैं। इसके बावजूद यह सब हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि घेराव कार्यक्रम 16 जून को होगा। इस दिन हुंडरू से रैली निकाल कर अरगोड़ा अंचल पहुंचेगी। बैठक में पोखरटोली, खोखमाटोली, हुंडरू, छोटा घाघरा, गड़हा टोली आदि के ...