बक्सर, सितम्बर 15 -- चक्की। प्रखंड अंतर्गत अरक पंचायत भवन पर सोमवार को राजस्व विभाग की ओर से महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने काफी संख्या में अपने कागजात जमा किए और विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निपटारे के लिए आवेदन दिया। मिली जानकारी के अनुसार शिविर में नामांतरण के कुल 268 आवेदन, बंटवारे से संबंधित 21, ऑनलाइन जमाबंदी के 21 और त्रुटि सुधार के लिए 50 आवेदन आए। शिविर में कर्मियों की टीम ने एक-एक कर सभी आवेदनों को दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए और कहा कि शिविर से लोगों को काफी सुविधा मिली है। अब उन्हें बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि सभी आवेदन नियमानुसार निष्पादित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...