नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- आइब्रो घनी-मोटी हो, ऐसा हर लड़की चाहती है। आइब्रो से चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। आइब्रो घनी और सही शेप में हो, इसके लिए महिलाएं हर महीने थ्रेडिंग करवाती हैं। अगर आइब्रो हल्की होती है, तो इन्हें बनवाने में भी डर लगता है, कही ज्यादा पतली न हो जाए। वैसे तो हल्की आइब्रो के लिए पेंसिल और पाउडर चल रहा है लेकिन अच्छी ग्रोथ होने पर चेहरा ज्यादा खूबसूरत दिखता है। भौहों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के तेल, क्रीम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपने कभी कैस्टर या कोकोनट ऑयल का यूज किया है। दोनों में से आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए क्या बेहतर है, चलिए जानते हैं।नारियल तेल के फायदे- नारियल तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो आइब्रो के बालों को पोषित करने और ग्रोथ बढ़ाने में मदद करती है। इससे भोहों के बाल मजबूत ...