गढ़वा, जून 12 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रखंड की करीब 75 हजार आबादी ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे है। प्रखंड के अरंगी में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुविधा विहीन है। यहां न तो डॉक्टर है और न ही कोई सुविधा। एएनएम के सहारे ही किसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी संचालित किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी में डॉक्टर की कमी का दंश झेल रहा है। उक्त कारण बीमार लोगों को अन्यत्र या झोला छाप डॉक्टरों से अपना इलाज कराना पड़ता है। प्राथमिकता स्वाथ्य केंद्र में एएनएम के द्वारा ही टीकाकरण, प्रसव एवं छोटे मोटे सर्दी खांसी की दवा दी जाती है। बीमार पड़ने पर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर अस्पताल बना तो डॉक्टर की पदस्थापना भी होनी चाहिए। प्रखंड...