अयोध्या, सितम्बर 20 -- रौजागांव। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि बलरामपुर रौजागांव चीनी मिल चालू होने के बाद किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत गन्ना पर्ची की होती है। यदि सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान किसान अपना रकबा चेक कर लें तो बाद में आने वाली परेशानियों से किसान बच सकता है। यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली में आयोजित 13 दिवसीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन और समस्या निदान मेले का उदघाटन करते हुए कही। उन्होंने सभी स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान गन्ना समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा ने बताया कि 30 सितम्बर तक किसी कार्य दिवस में किसान सर्वे और सट्टा चेक कर लें। यदि कोई गड़बड़ी है तो लिखित में शिकायत करके अपनी समस्या का मौके पर निस्तारण करा सकते है। इस दौरान सचिव अनिल कुमार, अजीत राय, सुरेश कुमार निषाद, डायरे...