मधुबनी, जनवरी 14 -- हरलाखी, एक संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की दिशा में बुधवार की शाम सवा फुलहर के पुष्पवाटिका परिसर स्थित बाग तराग तालाब किनारे पर्यटन व कला संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, विधायक सुधांशु शेखर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेन्द्र ठाकुर व पूर्व विधायक रामाशीष यादव समेत दर्जनों गणमान्य अतिथि व साधु-संतों के द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस ऐतिहासिक पल के हज़ारों लोग साक्षी बने। भूमिपूजन में फुलहर की मुखिया वीणा देवी भी शामिल थी। सीतामढ़ी के मुठिया बाबा आश्रम के महंत किशोरी शरण मधुकर भी मौजूद थे। उसके के बाद मंत्री व सभी अतिथि पुष्पवाटिका परिसर स्थित बने मंच पर पहुंचे। जहां सभी गणमान्य अतिथियों को आयोजक द्वारा मिथिला के पाग दोपटा से सम्मानित किया गया। ...