बिजनौर, नवम्बर 1 -- अयोध्या से शुरू हुए जनजागरण रथ के शुक्रवार को किरतपुर में पहुंचने पर जैन समाज द्वारा बस स्टैंड पर बैंड बाजों से भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या से आएं रथ को बैंड बाजे के साथ आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर लाया गया। जहां एक सभा का आयोजन किया गया। मंदिर के सभागार में आगंतुकों को पटका पहना कर उनका स्वागत किया गया। रथ का उद्देश्य जैन धर्म के शाश्वत तीर्थ अयोध्या के बारे में विश्व पटल पर यह बताना है कि जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभ देव का जन्म करोड़ों वर्ष पूर्व शाश्वत तीर्थ अयोध्या में हुआ था। जैन धर्म सृष्टि के प्रारंभ से ही है अकलंक जैन की प्रेरणा से तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के उद्धार हेतु जैन बंधुओं ने धन राशि भेंट की। सभा के बाद रथ का विधिवत पूजन कर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। रथ में अनिल जैन सपत्नीक सौधर्म इन्द्र, संजय जैन ब...