अयोध्या, सितम्बर 19 -- बीकापुर, संवाददाता। स्वस्थ नारी सशक्त अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त अभियान के क्रम में दूसरे दिन गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह विष्णु के निर्देश पर निःशुल्क आयुर्वेद एवं यूनानी स्वास्थ्य कैंप एवं योग का आयोजन हुआ। इस मौके पर लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति के उपचार के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 110 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण 80 रोगियो को औषधि वितरण एवं 15 लोगों का प्राकृत परीक्षण किया गया । कैंप में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बीकापुर के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र कुमार वर्मा और डॉ. कविता निगम ने मरीजों को चिकित्सीय सलाह ए...