अयोध्या, दिसम्बर 24 -- शुजागंज,संवाददाता। अयोध्या वन प्रभाग अंतर्गत कार्यरत दैनिक श्रमिकों को निर्धारित न्यूनतम वेतन न दिए जाने का मामला गंभीरता से लेते हुए रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन डॉ.अरुण कुमार सक्सेना से भेंट की। विधायक रामचंद्र यादव ने मंत्री को रूदौली विधानसभा क्षेत्र के वन विभाग में कार्यरत दैनिक श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए संबंधित तथ्यों को रखा और श्रमिकों के हित में शीघ्र उचित निर्देश जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से दैनिक श्रमिक न्यूनतम वेतन से वंचित हैं जिससे उनके जीवन-यापन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वन मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना ने विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि...