अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों को रास्ते में रोककर मारने-पीटने का मामला सामने आया है। प्रकरण में पीड़ित ने तेन लोगों के खिलाफ हमलाकर गंभीर रूप से घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव निवासी अभिषेक कनौजिया पुत्र झगरू का कहना है कि रात में वह अपनी मौसी के लड़के पंकज कनौजिया के साथ उसके घर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गांव भदोखर जिलौदीपुर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में धर्मपुर गांव के पास इसी गांव निवासी दुर्गा तिवारी, संतोष तिवारी और लल्लन तिवारी ने रोककर गाली-गलौच शुरू कर दी और हमला बोल दिया। हमले में उसका पैर फैक्चर हो गया था पकज को भी चोट आई। मामले की जानकारी पर मौसी के घर से लोग बीच-बचाव करने आये तो उनको भी मारापीटा। अयोध्या कोतवाल पंकज सिंह का कहना है...