अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए पर आवारा पशुओं की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। नगर निगम क्षेत्र स्थित मऊ शिवाला से लेकर अयोध्या-सुल्तानपुर सीमा स्थित पिठला तक दिन तो क्या रात मे भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। अक्सर राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइटें भी बंद रहती है। इसकी वजह से हर माह एक दर्जन से अधिक लोग दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं। बीते 2 अगस्त को अयोध्या-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित पिठला बाजार मे मवेशी से टकरा कर एक ई-रिक्शा पलट गया था जिससे चालक घायल हो गया था। सात अगस्त को राजमार्ग स्थित मीठेगांव के पास छुट्टे मवेशियों के झुंड से एक आटो रिक्शा टकरा गया जिसमे दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दो लोगों को मामूली चोंटे आईं थी। ये घटनाएं तो एक उदाहरण मात्र...