कमलाकान्त सुन्दरम, सितम्बर 20 -- यूपी के अयोध्या में राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह की तिथि विवाह पंचमी यानी 25 नवंबर तय हो गयी है। इसके साथ ही समारोह की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों के अलावा आमंत्रित अतिथियों की लिस्ट तैयार हो रही है। इस समारोह में भी आठ हजार अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनके बैठने व उनके नाश्ते -पानी व प्रसाद के पैकेटों का आर्डर बुक किया जा चुका है। इस बीच राम मंदिर के मुख्य शिखर पर डमी के साथ ध्वजारोहण का ट्रायल भी किया गया। हालांकि यह कार्य पूरी गोपनीयता से किया गया था लेकिन परिसर के कर्मचारियों ने ध्वजारोहण की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर लीं। किसी कर्मचारी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया था लेकिन उसने पुनः स्टेटस से तस्वीर हटा ली। यह भी पढ़ें- अयोध्या...