अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या,संवाददाता। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए कटों पर वाहन चालकों को सचेत करने के लिए संकेतक लाइट लगाई गई हैं। इससे वाहन चालक कट के पास अपना वाहन धीमा करके निकालते हैं। इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। लेकिन कोहरे व धुंध के बीच शाम के समय से ही इन संकेतक लाइटें बंद हो जाती हैं। संकेतक लाइटों के बंद रहने पर रात में कोहरे व धुंध के बीच वाहन चालकों को दूर से कट होने का पता ही नहीं चल पा रहा है। जबकि इन कटों से कई मुख्य मार्ग जुड़े हुए हैं। राजमार्ग पर बने इन्हीं कट से होकर सैकड़ों वाहन चालक व साइकिल सवार आते जाते हैं। वाहन चालक कृष्ण कुमार ने बताया कि शाम के बाद कोहरे व धुंध की वजह से कट नहीं दिखाई पड़ते हैं। इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। एनएचएआई प्रशासन को जल्द ही इन संकेतक लाइ...