अयोध्या, सितम्बर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के मद्देनजर राजभवन की टीम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की कार्य प्रगति और शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा की। गुरूवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबडे और विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी ने विवि के नवीन परिसर का निरीक्षण किया। एसीएस ने कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए और शिक्षकों के साथ बैठक करके शैक्षिक गुणवत्ता पर जोर देने के निर्देश दिए। अवध विवि के नैक मूल्यांकन के मद्देनजर ए प्लस- प्लस ग्रेड और एनआईआरएफ की लाइन में लाने के लिए गुरूवार को कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव और ओएसडी ने नवीन परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण...