हरिद्वार, जनवरी 23 -- अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर की स्थापना के दो साल पूरे होने पर हरिद्वार में उत्सव मनाया गया। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के कार्यकर्ताओं ने परशुराम चौक पर राहगीरों को राम मिठाई बांटी। इस उत्सव में नगर विधायक मदन कौशिक ने भी सहभागिता की। शुक्रवार को सवा पांच कुंतल वजनी 11 हजार राम मिठाइयों का वितरण किया गया। परशुराम चौक की स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। आचार्य पंडित राकेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि आज ही के दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन हुआ था। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना है। व...