बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- नगर क्षेत्र में वार्षिक स्टेज रामलीला के अंतिम दिन वृंदावन के कलाकारों ने प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक की लीला का मार्मिक मंचन किया जिसे देख दर्शन खुशी से झूम उठे। गुरु वशिष्ट के सानिध्य में प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक किया गया। मंचन में माता जानकी के साथ प्रभु श्री राम के राजगद्दी पर आरूढ़ होने पर दर्शकों द्वारा जय श्री राम के उद्घोषों से रामलीला मैदान गूंज उठा। इसके बाद कमेटी की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी कलाकार सहित लीला में सहयोग करने वाले इत्यादि को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंघल, महामंत्री विनोद खन्ना, महेश गुप्ता एनाउंसर, समीर गौतम, पंकज सिंघल, मयूर, विनीत वार्ष्णेय सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी ह...