संवाददाता, अक्टूबर 11 -- यूपी के अयोध्या में नगर निगम के प्रवर्तन दल का अतिक्रमण हटाने के दौरान कार्रवाई के नाम पर अमानवीय चेहरा सामने आया है। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि 'लाइव हिन्दुस्तान' वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ठेले- खोमचे वालों को प्रवर्तन दल के सदस्य हाथ के बल उल्टा खड़ा होने को मजबूर कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने इस मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को जांच सौंप है। साथ ही कहा है कि मामले में जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों अयोध्या में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यह कार्रवाई चल रही है...