अयोध्या, जून 16 -- अयोध्या, संवाददाता। 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को प्रातः छह बजे से राम की पैड़ी अयोध्या में किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में योग सप्ताह का शुभारंभ रविवार को नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया, जो जनमानस को योग के प्रति जागरूक करने के लिए 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री गुप्त ने सभी से स्वस्थ्य रहने के लिए योग को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने का आह्वान किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह विष्णु, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. अजय गुप्ता एवं बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महेन्द्र सिंह विष्णु ने बताया कि मुख्य योग दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के मार्गदर्शन में विभि...