अयोध्या, सितम्बर 12 -- भदरसा। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के डाभासेमर गांव के मजरे सूबेदार का पुरवा में एक महिला ने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया। खुले पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया। जब बच्चे के घर वाले इसका विरोध करने लगे तो उन पर हमलावर होकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डाभासेमर गांव के मजरे सूबेदार का पुरवा निवासी सुनील प्रजापति ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनका 6 साल का लड़का बब्लू घर जा रहा था जैसे ही वह रवि शुक्ला पुत्र मदन मोहन शुक्ला के घर के सामने पहुंचा वैसे उनकी पत्नी ने अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया जिसने मेरे बेटे को दौड़ा कर काट लिया। जब कुत्ता लड़के को काट रहा था तब यह लोग हंस रहे थे। बाद में जब हम लोग पहुंचे और इसका विरोध करने लगे तो पूरा परिवार मिलकर हमलावर...