अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता । राम कथा के अप्रतिम वक्ता संत मोरारी बापू सोमवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी में आराध्य का दर्शन पूजन किया और फिर रामलला के दरबार में हाजिरी बजाई। इसके साथ ही कनक भवन में भी दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर में जब भी दर्शन करिए प्रतिदिन नूतन लगता है। परम तीर्थ हो गया है। अयोध्या ठाकुर जी के आने के कारण हम रविवार को राम यात्रा में चित्रकूट में थे। इस यात्रा का अयोध्या में आखिरी चरण है। 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आ रहे हैं ,भगवान के मंदिर का ध्वजारोहण होगा, विश्व को सत्य-शील का संदेश मिलेगा। इस बीच बताया गया कि बापू मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के दिव्य पदचिन्हों पर चलने वाली एक पवित्र यात्रा पर है। यह यात्रा चित्रकूट से शुरू होकर भ...