अयोध्या, दिसम्बर 30 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के नाका चुंगी पटेल नगर निवासी हजारी लाल पुत्र हौसिला प्रसाद के मोबाईल पर न तो कोई मैसेज आया और न ही ओटीपी। बावजूद इसके उनका बैंक खाता खाली हो गया। पीड़ित ने शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़ित का कहना है कि दिनांक 21 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया और दस हजार रुपया कट गया। थोड़ी ही देर में 10 बार में 10-10 हजार रूपये कर एक लाख रूपये निकल गए। बैंक बंद होने के कारण अगले दिन साइबर हेल्पलाइन पर फोन किया तो विवरण नहीं दे पाया और फिर पांच बार में 50 हजार निकल गया। 23 नवंबर को पत्नी के संयुक्त खाता से पांच हजार रूपये की एफडीआर तोड़वा रकम पार कर दी। कुल दो लाख 60 हजार रूपये की ठगी हुई है। सीओ सिटी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...