अयोध्या, सितम्बर 13 -- पूरा बाजार। थाना महाराजगंज परिसर में रामलीला कमेटी व दुर्गा पूजा समिति के लोगों के साथ-साथ ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। सीओ सदर योगेंद्र कुमार ने कहा कि इस धर्म के कार्य में शांति बनाए रखकर अयोध्या के गौरव के अनुरूप व्यवहार करें। धार्मिक कार्यों में खलल डालने वाले अराजक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा। प्रभारी सीओ शशि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि दुर्गा पूजा व रामलीला मंच पर कार्य करने वाले लोग नशे से दूर रहें। आयोजकों से अनुरोध है कि वे इस समय पूर्ण रूप से नशाबंदी नियम का पालन करें। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव गुप्ता ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं को दूर किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...