अयोध्या, दिसम्बर 30 -- अयोध्या। रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र में आपसी पारिवारिक विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक पक्ष की ज्योति पान्डेय पत्नी सूरज निवासी चक्रतीर्थ का कहना है कि जेठ बब्लू पान्डेय उर्फ सीताराम पान्डेय व उनकी पत्नी ज्ञान मती के कहने पर ससुर को सरकारी अस्पताल से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और चार दिन में सुधार न होने पर घर ले आई। जिसको लेकर जेठ बब्लू उर्फ सीताराम,जेठानी ज्ञानमती और उनके बेटों प्रदूम,अंकुर व पुत्री अनुष्का ने घर में घूस कर मुझे,ननद,पुत्री व पति को मारापीटा। वहीं अंकुर पांडेय पुत्र सीताराम का आरोप है कि वह अपने वृद्ध बाबा का हालचाल लेने गए तो चाचा सूरज पांडेय,ज्योति पांडेय,उनकी बहन पिंकी पांडेय,बहनोई मंगल पांडेय तथा प्रीति पांडेय,आशीष पांडेय, सीमा जोशी एवं...