अयोध्या, दिसम्बर 22 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलन्दर पुलिस ने भरतकुंड श्मशान घाट के पास एक युवक को तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा है। युवक के खिलाफ आयुध अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है । प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान भरतकुंड श्मशान घाट के पास युवक संदिग्ध हाल में दिखा। तलाशी में उसके पास से तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। प्रकरण में पुलिस ने युवक अजय कुमार पुत्र राजकरन निवासी सेवरी पिरखौली थाना रौनाही के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...