नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली सरकार अगले महीने दिल्ली से हरियाणा के धारूहेड़ा तक अपना तीसरा अंतरराज्यीय बस मार्ग शुरू करने की तैयारी कर रही है। यही नहीं रेखा गुप्ता सरकार अयोध्या और ऋषिकेश जैसे लंबे मार्गों के लिए बसें किराए पर लेने की योजना भी बना रही है। यह डेवलपमेंट ऐसे वक्त में सामने आया है जब DTC यानी दिल्ली परिवहन निगम पहले ही दिल्ली से बड़ौत (यूपी) और दिल्ली से सोनीपत (हरियाणा) पर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू कर चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य हर महीने एक रूट पर बस सेवाएं शुरू करना है। डीटीसी अगले महीने नया मार्ग दिल्ली से हरियाणा के धारूहेड़ा शुरू करने की योजना बना रही हैं। इस संबंध में हितधारकों के साथ बैठकें हो चुकी हैं। इस रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी जो सीसीटीवी कैमरों, पैनिक बटन और जीपीएस से लैस होंगी। ये बसें कुल...