अयोध्या, सितम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से व्यापार सभा के प्रदेश सचिव नंद कुमार गुप्त नंदू को एक लाख रुपए की धनराशि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सपाइयों संग भेंट की। इस मौके पर कैंसर पीड़ित नंदू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ने बताया कि नंदू को गंभीर बीमारी होने के कारण इलाज के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धनराशि उपलब्ध कराई है। इस मौके पर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मो. हलीम पप्पू, राकेश पांडेय, वीरेंद्र गौतम, मनीष सिंह, रामजी राय व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...