स्वरमिल चंद्रा, सितम्बर 20 -- यूपी में रामनगरी अयोध्या में दस करोड़ की लागत से तैयार हो रहे वैक्स म्यूजियम में रामायण के 50 पात्रों के साथ ही भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी स्टैच्यू होंगे। दस हजार वर्ग फिट में तैयार हो रहे इस म्यूजियम में इन तीन महान विभूतियों के अलावा श्री श्री रविशंकर और केरल के त्रिवेंद्रम के संत श्रीनारायण गुरू के भी स्टैच्यू रहेंगे। म्यूजियम का 80% काम पूरा हो गया है। अगले महीने की आठ तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे। यह भी पढ़ें- UP Top News: योगी ने मिशन शक्ति का किया शुभारंभ, त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क इस म्यूजियम के भूतल में सबसे पहले प्रभु श्रीराम का आदमकद स्टैच्यू रहेगा। इस कमरे का इंटीरियर बन कर त...