बस्ती, सितम्बर 29 -- बस्ती, हिटी। छावनी थानाक्षेत्र में लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मझौवा दूबे गांव के पास रात करीब 12 बजे हुए सड़क हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना रात में होने के कारण मृतक के शव से दर्जनों वाहन गुजर जाने के कारण क्षत-विक्षत हो गया। सुबह राहगीरों की सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। छावनी थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान अंशु सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी सिटी कालोनी, मकबरा थाना फतेहगंज अयोध्या के रूप में हुई है। दुर्घटना की जानकारी पीआरवी पुलिस को हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजन सूचना मिलते ही पीएम हाउस गये। इस मामले में परिजनों ने छावनी पुलिस को तहरीर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...