अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों 112 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इसमें 65 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 29 कुलपति स्वर्ण पदक और 18 दान स्वरूप स्वर्ण पदक शामिल होंगे, हालांकि यह मेधावियों की अनंतिम सूची है। अभी गोल्ड मेडल की संख्या घट या बढ़ सकती है। अंनतिम सूची को आपत्तियों के लिए विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ. आरएन पाण्डेय ने बताया कि आगामी 13 अक्तूबर को स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह की राज्यपाल अध्यक्षता राज्यपाल करेंगी और उन्हीं के हाथों मेधावियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूची अपलोड कर ...