गिरडीह, अक्टूबर 5 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रखंड के कोयरीडीह निवासी टिंकू कुमार गुप्ता शनिवार को अयोध्या धाम के लिए साइकिल यात्रा पर रवाना हुए। लगभग 650 किलोमीटर लंबी यह यात्रा करीब 30 दिनों में पूरी की जाएगी। यात्रा का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ समाज में भक्ति, साहस और एकता का संदेश फैलाना है। यात्रा के शुभारंभ पर स्थानीय लोगों ने टिंकू गुप्ता को फूल-मालाओं से सम्मानित कर उत्साहपूर्वक विदा किया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता टिंकू साव, पवन कुमार पांडेय, रामा शंकर ठाकुर, अर्जुन आर्य, रोहित साव, जयप्रकाश वर्मा, कामेश्वर यादव, मुखिया बालेश्वर मरांडी तथा रामदेव ठाकुर समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने टिंकू गुप्ता की यात्रा की सफलता की कामना करते हुए कहा कि उनकी यह पहल भक्ति, साहस और संकल्प का प्रतीक है, जो स...