सीतापुर, जनवरी 13 -- फखरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचौलिया स्टेडियम में चल रहे दो दिवसीय कुश्ती दंगल के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे। उन्होंने पहलवानों के हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत कराई। दंगल में अयोध्या गोंडा व लखनऊ पहलवानों का दबदबा रहा। ग्राम प्रधान संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित कुस्ती दंगल के दूसरे दिन कुश्ती मुंबई की नकाब पोस पहलवान वह हरियाणा के राजेश पहलवान के बीच हुई। नकाब पोश पहलवान ने जीत दर्ज किया। इसके बाद अखाड़े पर नकाबपोश की ललकार पर अयोध्या के नागेन्द्र दास के बीच रोमांचक कुश्ती हुई जिसमें नागेंद्र दास ने जीत दर्ज की। नेपाल के शंकर थापा को गोंडा के बम बम पहलवान ने पटखनी दिया। दिल्ली की महिला पहलवान मुस्कान ने बनारस की सोनम पहलवान को हराया। हरियाणा के हिमांशी ने दिल्ली के म...