बरेली, जुलाई 18 -- स्मार्ट सिटी बरेली में अयूब खां चौराहे से नावल्टी चौराहे तक की जमीन सबसे महंगी होने जा रही है। इस सड़क पर जमीन का सर्किल रेट 99000 रुपये प्रति वर्ग मीटर करने की तैयारी है। रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस के साथ ही महानगर, आशीष रॉयल पार्क, ग्रीन पार्क जैसी पुरानी कालोनियों के भी सर्किल रेट में भारी वृद्धि प्रस्तावित की गई है। प्रशासन ने सर्किल रेट में वृद्धि की तैयारी तेज कर दी है। प्रस्तावित सर्किल रेट के लिए ड्राफ्ट का प्रकाशन हो चुका है। इसके सापेक्ष 22 जुलाई तक आपत्तियां मांगी जा रही हैं। बरेली में छह साल बाद वर्ष 2024 में लगभग 350 कॉलोनियों में प्रॉपर्टी के सर्किल रेट में वृद्धि की गई थी। अब इस बार भी वृहद स्तर पर वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। दरअसल,तेजी से विकसित हो रहे शहर में लगातार नई कालोनियां बन रही हैं। सर...