नई दिल्ली, जून 18 -- इजरायल और ईरान की जंग भयावह होती जा रही है। बीते 6 दिनों से जारी इस युद्ध में जहां इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों और तेल ठिकानों को लगातार निशाना बनाया है, वहीं ईरान भी इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें बरसा रहा है। कई रिपोर्ट्स और ताजा घटनाक्रम इस बात के स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि अमेरिका जल्द ही इस जंग में प्रत्यक्ष रूप से एंट्री ले सकता है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपनी शक्तियां ईरानी सेना को सौंप दी हैं। यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सरेंडर करने की खुली धमकी दे दी है। अयातुल्ला खामेनेई ने ईरानी सेना की सबसे बड़ी इकाई, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को नियंत्रण सौंप दिया है। बता द...