पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।स्थानीय अम्बेडकर सेवा सदन में भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक हरिलाल पासवान के संयोजकत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया गया। इनमें कई मांग उठाई गई। इनमें सभी चुनावों में बैलेट पेपर का प्रयोग करने, ईवीएम को हटा कर लोकतंत्र बहाल करने, पिछड़े वर्गों के सभी जातियों की जनगणना कराकर उन्हें समानुपातिक लाभ निजी और सरकारी विभागों में देने की मांग की गयी। आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाना चाहिए। बहुजन समाज को उनके सभी संवैधानिक अधिकारों को कानूनन दिया जाना चाहिए। एससी एसटी, ओबीसी के कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण तत्काल लागू किया जाना आवश्यक है। भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि इन मांगों की पूर्ति हेतु चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी है...