अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एक पेड़ मां के नाम अभियान के द्वितीय चरण में बुधवार को श्रवण क्षेत्र धाम स्थित तमसा नदी के तट पर पौधरोपण हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री डॉ संजय निषाद, एमएलसी हरिओम पांडेय, विधायक धर्मराज निषाद और सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल ने पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। जिले में 37 लाख 10 हजार सात सौ पौध रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार को श्रवण क्षेत्र धाम परिसर में प्रभारी मंत्री डॉ संजय सिंह ने पौधरोपण करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के महाभियान में सभी लोग संकल्प के साथ आगे आएं और एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने लोहिया भवन परिसर में भी पौधरोपण किया। यहां पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, निषाद पार्टी के...