अंबेडकर नगर, मई 29 -- दुलहूपुर, संवाददाता। पखवारा भर पूर्व जैतपुर थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव में आई बारात में हुए मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटना में दर्ज अपराध में धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। बंदीपुर गांव में बीते आठ मई को दो बारात आई थी जिसमें एक बारात गाजीपुर और दूसरी आजमगढ़ जिले से आई थी। बारात के दौरान बंदीपुर निवासी अंकुर (20) पुत्र राम पियारे की मुड़ियार से आए बारातियों के साथ मारपीट हो गई जिसमें अंकुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। लखनऊ में इलाज के दौरान बीते बुधवार को उसकी मौत भी हो गई। पिता राम पियारे का आरोप है कि बारात की रात्रि में पुत्र अंकुर गिलास लेने के लिए बाजार जा रहा था कि रास्ते में रामकृपाल के यहां मुड़ियार से आई बारात में दूल्ले पक्ष के पप्पू, गुल...