अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के अम्बरपुर बाजार के निकट एक सप्ताह पूर्व नील गाय की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल साइकिल सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैतपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर कोपा निवासी गिरधारी पुत्र राम सूरत बीते चार जुलाई को साइकिल से घर जा रहा था। इसी बीच अचानक नीलगाय से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल गिरधारी को जलालपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज सद्दरपुर रेफर कर दिया, जहां मंगलवार शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत होगयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक गिरधारी के...