अंबेडकर नगर, जुलाई 7 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत भितरीडीह के खुलासपुर मजरे में खड़ंजा मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। बारिश में इस मार्ग पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं हैं। रास्ते में जगह-जगह जलभराव हो जाता है। ग्रामवासी राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि खड़ंजा मार्ग की मरम्मत के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पूर्व में शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन रास्ते को दुरुस्त नहीं किया गया। मार्ग में कई स्थानों पर बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...