अंबेडकर नगर, जून 14 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पारिश्रमिक और यात्रा भत्ता भुगतान के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने धनराशि भेज दी है। कुल 76 लाख 14 हजार 989 रुपए जनपद को मिले हैं। यात्रा भत्ता मद में 465176 और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन भुगतान के लिए 7149813 रुपए आवंटित किया गया है। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक किया गया था। जिले को कुल 377925 कॉपियां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आवंटित हुई थी। इसमें हाईस्कूल की 220985 और इंटर की 156938 कॉपियां शामिल थी। जिले के सभी पांच केंद्रो बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, डॉ गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर, संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर और जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव में 192 उप प्रधान परीक्षक और...