अंबेडकर नगर, मई 29 -- दुलहूपुर। जैतपुर थाना क्षेत्र से सप्ताह भर पूर्व प्रेमी के साथ फरार हुई किशोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजमगढ़ की रहने वाली बीते कुछ दिनों से अपने रिश्तेदार के यहां आकर रह रही थी। किशोरी अपने साथ 50 हजार रुपए का कीमती जेवर भी साथ ले गई है। परिजनों ने बताया कि बीते 21 मई को आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के पचरुखवा निवासी सचिन पुत्र पारसनाथ को रात्रि में गांव के बाहर बुलाया और उसके साथ चली गई। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...