अंबेडकर नगर, जुलाई 9 -- सैदापुर, संवाददाता। कांवड़ यात्रा को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को सम्मनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ग्राम प्रधान समेत तमाम संभ्रात लोग शामिल हुए, जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि कावड़ यात्रा से यदि कहीं कोई विवाद की संभावना हो तो अवगत कराएं ताकि समय रहते उसे निपटा लिया जाए। कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान डीजे पर अश्लील गाना नहीं बजेगा। सावन मेला व कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस सक्रिय है और हर स्थिति पर नजर रखे हुए है। अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान उप निरीक्षक शुभाष चन्द्र पांडेय, अशोक सरोज, सुरेंद्र प्रताप, राज कुमार कुशवाहा, अमित सिंह, प्...