पूर्णिया, अगस्त 15 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता। एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने गुरुवार को अमौर प्रखण्ड क्षेत्र के अलग अलग स्थलों में चार सड़कों का शिलान्यास किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में रुकी हुई सभी सड़कों व पुल पुलियों का कार्य जल्द से जल्द पूरा होगा। विभाग की उदासीनता का ही परिणाम है कि क्षेत्र में अधिकांश सड़क व पुल पुलिया जो समय पर शुरू होती है पर समय पर पूरी नहीं होती है। उन्होंने संबंधित सड़क के संवेदक को स्पष्ट करते हुए कहा कि आज जिन सड़कों का शिलान्यास हुआ है उनका पूर्ण निर्माण समय अवधि में हर हाल में पूरा होना चाहिए। उन्होंने आम जनता से कहा कि सड़क निर्माण कार्य मे यदि किसी भी प्रकार की अनियमियत्ता उन्हें दिखती है तो इसकी शिकायत तुरंत पहले विभाग के अधिकारी को करें और इ...