पूर्णिया, जनवरी 20 -- बैसा, एक संवाददाता।अमौर प्रखंड के सभी तीन परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से मौलवी परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हो गयी। अमौर के जिन तीन केंद्रों में मौलवी की परीक्षा हो रही है उनमें मदरसा आशाअतुल उलूम अमौर, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय अमौर और आदर्श मध्य विद्यालय अमौर शामिल है। परीक्षा के पहले दिन सोमवार को सुबह से ही अपने-अपने केंद्रों पर समय पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गयी। वहीं परीक्षा केंद्र पर तैनात जवानों की सतर्कता के कारण लोगों की भीड़ केंद्र के बाहर अधिक समय तक नहीं दिखे। परीक्षा के दौरान प्रशासनिक अधिकारी व उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की जांच की और बताया कि प्रखंड के तीनों परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहोल में मौलवी की परीक्षा सम्पन्न करायी जा र...