कन्नौज, दिसम्बर 25 -- अमोलर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए अमोलर ग्राम पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लेखपाल कौशल पांडेय द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन उर्फ झब्बू तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। उनके साथ ब्रह्मानंद, अनिल पांडेय, सोनू यादव सहित अन्य लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण से बड़ी राहत मिलती है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...