नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- अमेरिका में टेनेसी के ग्रामीण इलाके में विस्फोटक संयंत्र में जोरदार धमाका हुआ, जिससे इमारत को पूरी तरह नष्ट हो गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में 19 लोग लापता हैं और उनकी मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। मौके पर टूटा-फूटा धातु का ढेर और जली हुई कारों के अवशेष नजर आ रहे हैं। यह संयंत्र एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स सेना के लिए विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति और रिसर्च करता है। हम्फ्रेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने विस्फोट स्थल के बारे में कहा, 'यहां कुछ भी बयान करने लायक नहीं बचा। सब कुछ नष्ट हो गया। मेरी ओर से देखा गया सबसे भयावह दृश्यों में से यह एक है। कई लोग मारे गए हैं।' मौतों की सही संख्या के बारे में बताने से अभी उन्होंने इनकार कर दिया। विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:45 बजे हुआ। तस्वीरों में दिखा कि सं...